बानो: कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में गड्ढा खोदो अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में गिर कर बच्चे व जानवर चोटिल हो रहे हैं. ज्ञात हो कि तीन माह पूर्व लचरागढ़ पंचायत में गड्ढा खोदो अभियान के तहत करीब 1000 गड्ढे खोदे गये हैं. शौचालय निर्माण कार्य आरंभ अभी तक नहीं हुआ है.
आलम यह है कि शौचालय तो बना नहीं, लेकिन यही गड्ढा अब ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. गड्ढे में गिर कर बच्चे घायल व जानवर चोटिल हो रहे हैं. लचरागढ़ पहानटोली में विध्या कुमारी नामक एक बच्ची गड्ढे में गिर कर घायल हो गयी.
वहीं पडरूटोली में गड्ढे में गिर कर मवेशी चोटिल हो गया. इधर, पंचायत के मुखिया ने बताया कि शौचालय निर्माण की राशि नहीं आने से शौचालय निर्माण कार्य आरंभ नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने शीघ्र शौचालय निर्माण की राशि उपलब्ध कराने की मांग की है.