सिमडेगा: राष्ट्रीय एकता की आवाज बुलंद करनेवाले सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर 31 अक्तूबर को कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री एवं एसपी राजीव रंजन सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि 31 अक्तूबर को एकता एवं देश भक्ति में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. प्रात:साढ़े छह बजे केलाघाघ मोड़ के निकट से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जायेगा.
रन में शामिल लोग अलबर्ट एक्का स्टेडियम तक जायेंगे.अलबर्ट एक्का स्टेडियम में उपस्थित लोगों को स्वच्छता एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी जायेगी.इसके अलावा सभी प्रखंडों में रन फोर यूनिटी का आयोजन किया जायेगा.उन्होंने बताया कि इस मौके पर नगर भवन में पूर्वाह्न दस बजे से स्कूली बच्चों के बीच वाद-विवाद, चित्रांकन, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.संध्या सात बजे से नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा. जगह-जगह होर्डिंग एवं बैनर्स आदि लगाये जायेंगे. एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर मार्च पास्ट किया जायेगा, जो आकर्षण का केंद्र होगा. मार्च पास्ट में बैंड भी शामिल होगा, जो भक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति देंगे. उन्होंने बताया मार्च पास्ट में सीआरपीएफ, जिला पुलिस,एनसीसी कैडेट के अलावा सीनियर पुलिस पदाधिकारी भाग लेंगे. मार्च पास्ट की शुरुआत नीचे बाजार पेट्रोल के निकट से किया जायेगा जो झूलन सिंह चौक तक जायेगा.उपायुक्त व एसपी ने संयुक्त रूप से मार्च पास्ट में विभागीय पदाधिकारियों, आम जनता ,जन प्रतिनिधियों को विशेष रूप से भाग लेने का आग्रह किया.इस मौके पर मुख्य रूप से डीडीसी मनोहर मरांडी, एसडीओ जगबंधु महथा, एसडीपीओ अमित कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.