सिमडेगा: जिले में नहाय खाय के साथ छठ महापर्व मंगलवार से आरंभ हो गया. छठ व्रतियों ने स्नान ध्यान कर सूर्य की उपासना की. साथ ही प्रसाद के रूप में कद्दू भात का भोग लगाया. इधर, छठ महापर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. व्रती आस्था एवं श्रद्धा के साथ छठ महापर्व को मनाने में जुट गये हैं. शहर में काफी गहमागहमी देखी जा रही है. छठ व्रती सामग्रियों की खरीदारी में जुट गये हैं. बुधवार को व्रती उपवास रख कर संध्या में खरना में पूजन करेंगे.
सूर्य पूजा सह छठ महोत्सव आरंभ
प्रिंस चौक स्थित दुर्गा मंडप परिसर में नव ज्योति नवयुवक संघ छठ पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित सूर्य पूजा सह छठ महोत्सव मंगलवार से आरंभ हो गया. मंगलवार को दिन के 11 बजे नहाय खाय पूजा शुरू की गयी.
अपराह्न दो बजे से प्रसाद वितरण शुरू किया गया. कार्यक्रम के तहत 25 को पूर्वाह्न 10 बजे से अधिवास एवं ध्वजारोपन, कलश स्थापना, भगवान सूर्यदेव की प्रतिमा का अनावरण के बाद पूजा शुरू की जायेगी. संध्या छह बजे से खरना पूजन, संध्या आरती एवं प्रसाद वितरण होगा. 26 को सुबह आठ बजे से पूजा प्रारंभ, पुष्पांजलि एवं आरती होगी, संध्या 5.08 बजे से 5.36 तक अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. 27 को प्रात: 5.50 बजे से 6.24 तक उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. इसके बाद हवन, पुष्पांजलि एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा.संध्या पांच बजे से सत्यनारायण स्वामी की पूजा की जायेगी. 28 को दिन के 12.30 बजे भगवान सूर्यदेव की शोभा यात्रा निकाली जायेगी तथा केलाघाघ डैम में सूर्यास्त से पूर्व प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.