सिमडेगा : दीपावली के दिन महावीर चौक स्थित धार्मिक स्थल पर प्रतिबंधित मांस फेंकने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ लिया. आक्रोशित भीड़ से बचाने के लिए आरोपी युवक तैयब अली को पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक दुकान में बंद कर दिया. कुछ देर बाद जब पुलिस उसे थाना ले जाने लगी, तो लोगों ने आरोपी को सौंपने की मांग की. पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज
कर दिया. उक्त घटना में जनसेवक रामप्रताप प्रसाद सहित एक अन्य युवक घायल हो गया. कई अन्य लोग भी चोटिल हुए हैं. लोगों ने कहा कि पुलिस ने बेवजह लाठीचार्ज किया. वे लोग पकड़े गये व्यक्ति से घटना के सूत्रधार के बारे में पूछना चाह रहे थे और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. घटना काे लेकर िसमडेगा बंद रहा.
शुक्रवार को गुस्साये लोगों ने की सड़क जाम : लाठीचार्ज के विरोध में गुस्साये लोगों ने शुक्रवार को महावीर चौक को पुन: जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन के बार-बार आग्रह करने के बाद भी लोग जाम समाप्त करने को तैयार नहीं थे. पुलिस ने िफर से लाठीचार्ज कर दिया. आंदोलन कर रहे लोगों का कहना था कि बेकसूर लोगों को पुलिस ने पीटा.
दो दिन लगातार फेंका प्रतिबंधित मांस : लोगों ने कहा कि पुलिस की उदासीनता के कारण दूसरे दिन की घटना घटी. धनतेरस के दिन भी धार्मिक स्थल में प्रतिबंधित मांस फेंका गया था. लोगों ने उस दिन विरोध किया तो पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा िदया था. दीपावली के दिन भी उक्त धार्मिक स्थल पर प्रतिबंधित मांस फेंका गया था, लेकिन सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. धार्मिक स्थल में लगा सीसीटीवी भी डेढ़ माह से खराब है.
प्रतिबंधित मांस फेंकनेवाले को पुलिस ने पकड़ा, लोग कर रहे थे सौंपने की मांग, पुलिस से धक्का-मुक्की
लाठीचार्ज में दो घायल, िवरोध में बीरू व कुरडेग भी बंद रहा
पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप