23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोजन: ठेठइटांगर के कोरोमियां में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, कर्रामुंडा व कोरोमियां की टीमें विजयी

सिमडेगा: ठेठइटांगर प्रखंड के कोरोमियां में नेहरू युवा केंद्र एवं ज्योति क्लब के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके को पर्यटन पर्व के रूप में भी मनाया गया. लोगों को शैक्षणिक भ्रमण की जानकारी दी गयी. बालिका वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कर्रामुंडा ने भुटकुदर को […]

सिमडेगा: ठेठइटांगर प्रखंड के कोरोमियां में नेहरू युवा केंद्र एवं ज्योति क्लब के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके को पर्यटन पर्व के रूप में भी मनाया गया. लोगों को शैक्षणिक भ्रमण की जानकारी दी गयी.


बालिका वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कर्रामुंडा ने भुटकुदर को 1-0 से एवं दूसरे ग्रुप के फाइनल मैच में ज्योति युवा क्लब कोरोमियां ने जपलंगा को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से पराजित किया. बालक वर्ग के फाइनल मैच में रगाडीपा ने कर्रामुंडा को 1-0 से एवं दूसरे ग्रुप में कारीबेड़ा ने डोंगाडीपा को 5-2 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. बालक वर्ग के साइकिल रेस में आजोर तिर्की, सचिन बरला,अशोक लकड़ा, बालिका वर्ग में आरती तिर्की, अंजलीना टोपनो, पूनम लकड़ा, बालक जूनियर 100 मीटर दौड़ में रूपदेव बेहरा, कुसनगी नेगी, नितेश डुंगडुंग, बालिका वर्ग 100 मीटर रेस में स्वीटी डुंगडुंग, प्रतिमा तिर्की, मोनिका एक्का को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कोरोमियां पंचायत की मुखिया रेणुका सोरेंग एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड सदस्य अंजलुस मिंज के अलावा तेरेसा बा, प्रवीण बड़ाइक, अशोक बेसरा, हेमंत तिर्की,सलमोन लकड़ा, विजय तिर्की व अशोक लकड़ा सहित अन्य
उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें