सिमडेगा: नगर परिषद कार्यालय के समीप विकलांग सेवा आश्रम के तत्वावधान में जिले के दिव्यांगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना दिया. धरना के क्रम में विकलांग सेवा आश्रम के अध्यक्ष पीटर केरकेट्टा ने कहा कि दिव्यांगों की पेंशन 600 से बढ़ा कर 1000 रुपया किया जाये. ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के दिव्यांगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाना चाहिए.
उन्होंने जिला मुख्यालय में दीनदयाल पुनर्वास केंद्र बनाने, स्वरोजगार के लिए ऋण मुहैया कराने, मूक बधिर व मानसिक रूप से नि:शक्त का जिले में ही प्रमाण-पत्र निर्गत करने तथा पेंशन योजना का लाभ देने, बस भाड़ा में छूट देते हुए नि:शक्तों के लिए सीट की व्यवस्था करने, अनुबंध पर दी जाने वाली नौकरी में पांच प्रतिशत आरक्षण देने, बैंकों में विशेष सुविधा देने, स्वचालित ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने, राशन कार्ड निर्गत करने व नेत्रहीन विद्यालय को चालू करने सहित अन्य मांगें रखी. धरना के बाद 13 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया.
धरना में मुख्य रूप से जेवियर सोरेंग, प्रमोद टोप्पो, चिंतामणि कुमारी, सुखंती कुमारी, महिमा डुुंगडुंग, सुरेश पाइक, मंगल दास मिंज, शंकर चीक बड़ाइक, विद्या यादव, जुनास एक्का, जॉर्ज एक्का,जुगल चीक बड़ाइक, हेमा कुमारी, नकुल नायक, हेमंती कुजूर, जगन्नाथ प्रधान, विनोद कुमार गोप, रैतु सिंह, विकास केरकेट्टा, लेव केरकेट्टा, संगीता केरकेट्टा, छोटेलाल लोहरा, विलियम टेटे, आमुस बाड़ा, रवि राकेश कुल्लू, अंथ्रेस किड़ो, दिलवर तिग्गा व रूपधर राणा व अन्य उपस्थित थे.