सूचना के बाद विजय टाइगर अपने साथी शीतल कंडुलना, लोरेन समद व अनूप टोपनो के साथ आयोजन स्थल पहुंचा. सभी ने पूरे कार्यक्रम स्थल की बारीकी से रेकी की. अपराधियों प्लान बनाया कि अगर मनोज नगेसिया खाने वाले स्थल पर नहीं जायेंगे, तो मंच पर ही उसकी हत्या की जायेगी. मंच पर हत्या के दौरान पकड़े जाने का भी डर था. मनोज नगेसिया के कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाने के बाद चोरों अपराधी मनोज के आगे-पीछे होते रहे. विजय डांग उर्फ विजय टाइगर ने अनूप टोपनाे को मनोज नगेसिया की पहचान करायी. मनोज नगेसिया को पहचानने के बाद अनूप टोपनो सहित अन्य अपराधी मनोज के आगे-पीछे होते रहे.
Advertisement
भीड़ में मनोज के आगे-पीछे कर रहे थे अपराधी, मनोज को मंच पर ही मारने की योजना थी
सिमडेगा: खाना खाने नहीं जाने पर भाजपा नेता मनोज नगेसिया को मंच पर ही मारने की योजना बनायी गयी थी. इस आशय की जानकारी एसपी ने दी. उन्होंने बताया कि इंद मेला में मनोज नगेसिया के आने की सूचना पीएलएफआइ के दो लाख के इनामी एरिया कमांडर विजय डांग उर्फ विजय टाइगर को कोलेबिरा प्रमुख […]
सिमडेगा: खाना खाने नहीं जाने पर भाजपा नेता मनोज नगेसिया को मंच पर ही मारने की योजना बनायी गयी थी. इस आशय की जानकारी एसपी ने दी. उन्होंने बताया कि इंद मेला में मनोज नगेसिया के आने की सूचना पीएलएफआइ के दो लाख के इनामी एरिया कमांडर विजय डांग उर्फ विजय टाइगर को कोलेबिरा प्रमुख दीपक कंडुलना से मिली थी.
इसी बीच आयोजन समिति के लाेग मनोज को कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व खाने के लिए ले गये. तीनों अपराधी भी उक्त स्थल तक गये. मनोज किस कुर्सी पर बैठे हैं, देख कर अपराधी टेंट के पर्दे के पीछे चले गये. खाना खाने आने के साथ ही अनूप ने पिस्तौल से गोली चलायी, किंतु व मिस हो गयी. इसके अनूप ने लोरेन से सिंगल शॉट कट्टा से मनोज के कमर के ऊपर गोली मार दी. उसके बाद भीड़ में घुस गया. घटना के बाद भी सभी अपराधी कार्यक्रम स्थल पर ही भीड़ में मौजूद थे. इधर, अनूप ने पुलिस को बताया कि मनोज की हत्या की योजना विजय डांग के कहने पर लोरेन समद व शीतल कंडुलना के साथ पतिअंबा जंगल में बनायी गयी थी. सभी ने शराब पीकर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे.
50 हजार रुपये की सुपारी दी थी
पुलिस के हत्थे चढ़े अनूप टोपनो, शीतल कंडुलना व लोरेन समद ने बताया कि मनोज नगेसिया की हत्या के लिए विजय डांग ने 50 हजार रुपये की सुपारह दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद वे लोग अलग- अलग क्षेत्र में फरार हो गये. अनूप ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद भी विजय डांग ने उन लोगों को रुपये नहीं दिये.
कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं : एसपी राजीव रंजन सिंह
एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि मनोज नगेसिया हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों से कई महत्वपूर्ण सुराग मिले है. घटना में शामिल एक अन्य आरोपी पीएलएफआइ के दो लाख के इनामी एरिया कमांडर विजय डांग उर्फ विजय टाइगर की तलाश है. उसकी गिरफ्तारी के बाद मामले में और भी कुछ खुलासा हो सकता है. एसपी ने बताया कि मामले की जांच के बाद कुछ जनप्रतिनिधि भी जांच के घेरे में आ जायेंगे. श्री सिंह ने कहा कि उक्त हत्याकांड में जो लोग भी शामिल होंगे, उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा. एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि मनोज हत्याकांड में पकड़ा गया अनूप टोपनो जलडेगा निवासी दो स्थलों पर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में भी शामिल था. श्री सिंह ने बताया कि पकड़े गये अपराधी शीतल कंडुलना अंबाटोली कोलेबिरा, लोरेन समद लुड़गी कोलेबिरा तथा अनूप टोपनो जलडेगा का रहनेवाले हैं. तीनों पीएलएफआइ नक्सली हैं.
बरामद हथियार
एक लोडेड देसी पिस्तौल मैगजीन लगा हुआ, 9 एमएम की दो गोली, 12 बोर का कारतूस दो, बाइक दो, मोबाइल-9, पीएलएफआइ का परचा बरामद किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement