29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरसई में विधिक जागरूकता शिविर: एडीजे ने कहा विधिक सेवा प्राधिकार की योजनाओं का लाभ उठायें

केरसई: प्रखंड कार्यालय के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम बाबू गुप्ता तथा सीजेएम मधुरेश कुमार वर्मा उपस्थित थे. मौके पर एडीजे राम बाबू गुप्ता ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कई लाभकारी योजनाएं […]

केरसई: प्रखंड कार्यालय के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम बाबू गुप्ता तथा सीजेएम मधुरेश कुमार वर्मा उपस्थित थे. मौके पर एडीजे राम बाबू गुप्ता ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कई लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही है जिसका लाभ लोगों को उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्राधिकार गरीबों को सहायता प्रदान करता है.किंतु जानकारी नहीं होने के कारण लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं. लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के लिए ही विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

सीजेएम मधुरेश कुमार वर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए प्राधिकार द्वारा योजना आयी है.जिसके तहत घटना के आधार पर तीन लाख रुपये तक मुआवजा का प्रावधान है.जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमित वैश्य ने कहा कि यदि प्रशासन से किसी प्रकार की सहायता नहीं मिल रही हो या न्यायालय जाने में कठिनाई हो रही हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार से संपर्क कर सकते हैं. प्राधिकार नि:शुल्क अधिवक्ता प्रदान कर या लीगल वोलेंटियर के माध्यम से सहायता प्रदान करता है.

जिला बाल संरक्षण समिति के तेजबल शुभम ने कहा कि बाल संरक्षण के लिए समेकित बाल संरक्षण योजना संचालित है. उक्त योजना के तहत शून्य से 18 वर्ष तक के बच्चों को सहायता प्रदान की जाती है. इस मौके पर शीतल प्रसाद,विजय कुमार मिश्रा ,एएचटीयू थाना प्रभारी राजे कुमारी कुजूर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर प्रमुख अनिमा डुंगडुंग, बीस सूत्री अध्यक्ष सूर्यनारायण प्रसाद, उपाध्यक्ष मानकी लाल, केरसई थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें