ठेठइटांगर : थाना क्षेत्र के पंडरीपानी में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस संबंध में लड़की के मां ने प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, 13 सितंबर को उक्त लड़की गांव के एक व्यक्ति के घर में आयोजित जिउतिया कथा सुनने अपनी मौसी के साथ गयी थी.
रात में वह छत पर सो रही थी. इस बीच उसकी मौसी अकेले ही घर लौट गयी. रात में जब लड़की की नींद खुली, को वह अपनी मौसी को ढूंढ़ने लगी. इसी क्रम में गांव के ही परदेशी नायक व एक अन्य युवक ने घर पहुंचा देने का झांसा देकर पास में ही स्थित एक तालाब के निकट ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. लड़की अपने घर जाकर घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद पीड़िता की मां ने प्राथमिकी दर्ज करायी.