23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने धरना -प्रदर्शन किया, राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया, भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन का विरोध

सिमडेगा: जलडेगा प्रखंड मुख्यालय में आदिवासी ग्रामीणों ने भूमि अधिग्रहण बिल 2013 एवं कैंपा कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा धरना दिया. धरना के क्रम में राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर सरकार विरोधी नारे भी लगाये. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के विक्सल कोनगाड़ी, अनूप लकड़ा व खुशी […]

सिमडेगा: जलडेगा प्रखंड मुख्यालय में आदिवासी ग्रामीणों ने भूमि अधिग्रहण बिल 2013 एवं कैंपा कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा धरना दिया. धरना के क्रम में राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर सरकार विरोधी नारे भी लगाये. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के विक्सल कोनगाड़ी, अनूप लकड़ा व खुशी राम कुमार आदि उपस्थित थे.

विक्सल कोनगाड़ी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून 2013 हमारी खेती एवं रहने की जमीन को सदियों से बचाने का काम कर रहा है. सरकार द्वारा कानून में संशोधन कर हमारे अस्तित्व को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है. उक्त विधेयक कृषि प्रधान देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पेसा कानून 1996 के अनुसार ग्राम सभा को कई अधिकार दिये गये हैं, किंतु कैंपा कानून लागू कर अधिकार छीनने का प्रयास किया जा रहा है.

कैंपा कानून के तहत आदिवासियों की जीविका एवं संस्कृति से जुड़ी जमीनों को हस्तांतरित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण विधेयक पारित कर हिंदू , मुसलिम, ईसाई व सरना समुदाय के बीच विवाद खड़ा करने का भी प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है. ऐसी सरकार को सबक सिखाने की जरूरत है. इस मौके पर अनूप लकड़ा, खुशी राम कुमार व प्रभु सहाय समद आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में मुख्य रूप से समर्पण सुरीन, तेलेस्फोर टोपनो, सिप्रियन समद, जोसेफ लुगून, दानिएल कंडूलना, जुनास टोपनो, बाबूलाल टोपनो, सूरसेन गुड़िया, उदय टोपनो, गुलाब टोपनो, अंजेला लुगून, किशोरी लुगून व हीरामनी जोजो के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें