फादर टेटे मिस्सा अनुष्ठान की सभी धर्म विधि संपन्न करायी. मिस्सा अनुष्ठान के दौरान अपने प्रवचन में फादर इग्नासियुस टेटे ने कहा कि दृढ़ता के साथ ख्रिस्त पर विश्वास करें तथा विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहें.उन्हाेंने कहा कि संत मोनिका हमारे आदर्श हैं उनके आदर्शों को अपनायें. उनकी जीवनी से प्रेरणा लें तथा उनके बताये मार्ग पर चलने का प्रयास करें.
Advertisement
संत मोनिका पर्व पर फादर इग्नासियुस टेटे ने कहा, दृढ़ता के साथ ख्रिस्त पर विश्वास करें
सिमडेगा: सामटोली स्थित संत अन्ना महागिरजा घर में संत मोनिका पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. मिस्सा अनुष्ठान में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा धर्म प्रांत के वीजी फादर इग्नासियुस टेटे उपस्थित थे. फादर टेटे मिस्सा अनुष्ठान की सभी धर्म विधि संपन्न करायी. मिस्सा अनुष्ठान […]
सिमडेगा: सामटोली स्थित संत अन्ना महागिरजा घर में संत मोनिका पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. मिस्सा अनुष्ठान में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा धर्म प्रांत के वीजी फादर इग्नासियुस टेटे उपस्थित थे.
मिस्सा अनुष्ठान में फादर टेटे का सहयोग फादर आइजक टेटे,फादर रंजीत बरवा, फादर सेबेस्तियन एक्का,फादर गिलबर्ट डिसूजा ने किया.महिला संघ की अध्यक्ष क्लारा डुंगडुंग ने बाइबल पाठ तथा फादर आइजक टेटे ने सू समाचार पढ़ा.मिस्सा अनुष्ठान के बाद संत मोनिका की तसवीर पर पुष्प अर्पित की गयी. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. विभिन्न नृत्य दलों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में पूर्व विधायक थेयोदोर किड़ो, फादर शैलेश केरकेट्टा, कैथोलिक सभा अध्यक्ष सेराफिनुस कुल्लू, मेरी तोपनो, सिस्टर इरेन,सिस्टर सबिना तिग्गा,सिस्टर सुधा, सिस्टर पतरिसिया, कर्नल विलियम टेटे,कतरिना खेस, विकास कंडूलना, कूलकांत केरकेट्टा,रोज किड़ो के अलावा काफी संख्या में विश्वासी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement