सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के मुख्य पथ से प्रशासन ने राजनीतिक दलों द्वारा लगाये गये बैनर व झंडों को हटाने का काम किया. प्रशासन की ओर से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीष कुमार व अन्य पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मुख्य पथ पहुंचे और मुख्य पथ एवं दुकान आदि में लगे झंडों को हटवाया.
प्रशासनिक पदाधिकारियों का कहना है कि मुख्य पथ व दुकान सार्वजनिक स्थल होता है. ऐसे में यहां पर बैनर एवं झंडा नहीं लगाया जा सकता है. उनके निर्देश पर लोगों ने बैनर व झंडे हटा लिया. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि पार्टी कार्यालय में झंडे लगा सकते हैं, किंतु कार्यालय के बाहर लगाना आचार संहिता का उल्लंघन है.