सिमडेगा: भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से संकल्प से सिद्धि भारत जोड़ो कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा अलबर्ट एक्का स्टेडियम से शुरू हुई. यहां डॉ भीमराव अांबेडकर की प्रतिमा पर विधायक विमला प्रधान ने माल्यार्पण कर यात्रा की शुरुआत की. तिरंगा यात्रा झूलन सिंह चौक होती हुई खूंटी टोली चौक तक गयी. इसके बाद पंडरीपानी चौक पहुंची. दोनों विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. इसका नेतृत्व मोर्चा जिलाध्यक्ष कृष्णा राय कोटवार कर रहे थे.
शहर की परिक्रमा करते हुए तिरंगा यात्रा स्थानीय आनंद भवन पहुंची. इसमें शामिल कार्यकर्ता भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय जवान जय किसान के नारे लगा रहे थे. नगर भवन में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महावीर चौक में तिरंगा यात्रा सभा में तब्दील हो गयी. मौके पर
विमला प्रधान ने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है. यह तिरंगा यात्रा निश्चित ही युवाओं के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाने का काम करेगी. जब हमारे ह्दय में देश के प्रति ईमानदारी रहेगी, निष्ठा रहेगी, तब ही हमारा देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर होगा. जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर ने कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है. हमारे देश में युवाओं की आबादी 65 प्रतिशत है. देश की बागडोर युवाओं के हाथ में है.