स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन में लापरवाही न करें
सिमडेगा : जिले में 56 आंगनबाड़ी सेविकाओं को चयन मुक्त किये जाने के विषय में उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि सेविकाएं भावुक नहीं हों, संयम बरतें. चयन मुक्त किये जाने की कार्रवाई की समीक्षा की जायेगी. इस मामले का निष्पादन शीघ्र किया जायेगा. जलडेगा में पर्यवेक्षिका एवं सेविकाओं के बीच हुई झड़प पर कहा कि सेविकाओं को संयम बरतने की जरूरत है.
सेविकाएं उत्तेजित होकर ऐसा कार्य नहीं करें, जिससे उनकी परेशानी बढ़ जाये. उपायुक्त ने कहा कि जिला सहित पूरे झारखंड में कई स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जिसे सफल बनाना सेविका, सहिया एवं एएनएम का काम है. उक्त स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन में लापरवाही बरते जाने पर कार्रवाई तो होगी ही. यदि किसी के साथ गलत हुआ है, तो उसकी समीक्षा कर समाधान किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि फिलहाल क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संस्थागत प्रसव, टीकाकरण व प्रसव पूर्व जांच आदि कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, ताकि मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सके. ऐसी स्थिति में यदि कोई कर्मी लापरवाही बरतता है, तो वह उसकी लापरवाही है. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मो इसलामुल हक उपस्थित थे.