Advertisement
जिम्मेवारी तय कर काम करायें
विकास योजनाओं की चर्चा सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस निमित आयोजित बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने की. विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिले में विकास योजनाओं का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें. प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के क्रम […]
विकास योजनाओं की चर्चा
सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस निमित आयोजित बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने की. विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिले में विकास योजनाओं का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें. प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के क्रम में कहा कि जनसेवक, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व सुपरवाइजरों पर प्रखंड विकास पदाधिकारियों का नियंत्रण नहीं है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने कर्मियों की जिम्मेवारी तय करें और कार्य पूर्ण करायें.
आंगनबाड़ी केंद्र के अधूरे पड़े भवनों को एक माह अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया. जो प्रखंड कर्मी काम ठीक से नहीं कर रहे हैं, उन्हें हटाने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश उपविकास आयुक्त को दिया. मनरेगा अंतर्गत डीबीटी की समीक्षा के दौरान त्वरित गति से डाटा फ्रीज करने का निर्देश दिया गया.
मनरेगा में कार्य कर रहें सभी मजदूरों का बैंक खाता के साथ आधार नंबर व मोबाइल नंबर जोड़ने को कहा. किसान क्रेडिट कार्ड लक्ष्य के अनुरूप नहीं होने पर उपायुक्त ने कृषि मित्रों के कार्य पर नाराजगी जतायी और कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में कृषि, उद्यान, सहकारिता, आत्मा, आइडब्ल्यूएमपी, गव्य व मत्स्य के अलावा अन्य विभाग के भी कार्यों की की समीक्षा की गयी. बैठक में उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार व डीआरडीए निदेशक पूर्णचंद्र कुंकल के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement