Advertisement
तीन अपराधी गिरफ्तार
फोन कर बानो की शिक्षका से मांगी थी रंगदारी सिमडेगा : बानो पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार व मोबाइल बरामद किया गया है. इस आशय की जानकारी एसपी राजीव रंजन सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने मोबाइल फोन […]
फोन कर बानो की शिक्षका से मांगी थी रंगदारी
सिमडेगा : बानो पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार व मोबाइल बरामद किया गया है. इस आशय की जानकारी एसपी राजीव रंजन सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने मोबाइल फोन पर कॉल कर एक शिक्षिका से रंगदारी की मांग की थी.
उक्त मामले में बानो थाना में प्राथिमकी दर्ज करायी गयी. मोबाइल के लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपियों पर दबाव बनाया, जिससे बानो निवासी पारस सिंह ने आत्मसमर्पण कर दिया. पारस सिंह के बयान पर चंद्रदेव बड़ाइक व गुलशन सिंह को भी गिरफ्तार किया गया. इनके पास से एक कट्टा, एक गोली व एक मोबाइल बरामद किया गया. अपराधियों को पकड़ने में थाना प्रभारी रवींद्र कुमार व रामजी राय सहित शस्त्र बलों ने सराहनीय भूमिका निभायी.
एसपी श्री सिंह ने बताया कि बानो क्षेत्र में पीएलएफआइ के कमजोर पड़ने का फायदा आपराधिक प्रवृत्ति के कुछ लोग उठाना चाह रहे हैं. इसी के तहत तीन लोगों ने बानो क्षेत्र में रंगदारी के लिए शिक्षकों को निशाना बनाने का प्रयास किया था, किंतु सूचना मिलते ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement