Advertisement
सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचायें कार्यकर्ता : चंद्रवंशी
सिमडेगा : परिसदन भवन में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में विधायक विमला प्रधान भी मुख्य रूप से उपस्थित थीं. इसमें पार्टी की गतिविधियों की समीक्षा की गयी. दीनदयाल कार्य विस्तारक योजनाकी समीक्षा की गयी. मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कहा कि कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक […]
सिमडेगा : परिसदन भवन में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में विधायक विमला प्रधान भी मुख्य रूप से उपस्थित थीं. इसमें पार्टी की गतिविधियों की समीक्षा की गयी. दीनदयाल कार्य विस्तारक योजनाकी समीक्षा की गयी. मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कहा कि कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचायें.
बूथ स्तर तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना भी कार्यकर्ताओं का ही काम है. योजनाओं की जानकारी होगी, तभी लोग योजनाओं का लाभ उठा पायेंगे. उन्होंने कहा कि एक जून से 15 जून तक चल रही दीनदयाल कार्य विस्तारक योजना को हर हाल में सफल बनाना है.
बैठक में विधायक विमला प्रधान ने मंत्री को जिले की लचर विद्युत से व्यवस्था अवगत कराया. कहा कि बीरू विद्युत ग्रिड को शीघ्र चालू कराने की जरूरत है. स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री से बात कर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया. बैठक में जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, दीपक पुरी, लक्ष्मण बड़ाइक,अनूप प्रसाद, कृष्णा राय कोटवार, मंजूर आलम, सुरेंद्र प्रसाद, सतीश पांडेय, रमेश प्रसाद, संजय शर्मा, मनोज साय, संजय सिंह, योगेंद्र राम व किशोरी केसरी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement