भाकपा माओवादी के महाराज प्रमाणिक के दस्ते में शामिल थी पार्वती, दर्जनों मामलों में पुलिस को थी तलाश
Advertisement
डॉक्टर हत्या में शामिल महिला नक्सली गिरफ्तार
भाकपा माओवादी के महाराज प्रमाणिक के दस्ते में शामिल थी पार्वती, दर्जनों मामलों में पुलिस को थी तलाश सरायकेला : खरसावां के ग्रामीण चिकित्सक विजय डे उर्फ टिंकू डे की हत्या समेत दर्जनों कांडों की आरोपी महिला नक्सली पार्वती कुमारी उर्फ बेनोती उर्फ श्याम कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने खरसावां, कुचाई, […]
सरायकेला : खरसावां के ग्रामीण चिकित्सक विजय डे उर्फ टिंकू डे की हत्या समेत दर्जनों कांडों की आरोपी महिला नक्सली पार्वती कुमारी उर्फ बेनोती उर्फ श्याम कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने खरसावां, कुचाई, अड़की, तमाड़ व चौका थाने के कई कांडों में अपनी संलिप्तता भी स्वीकारी है. पार्वती ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है
और सक्रिय दस्ता के सदस्यों के नाम उजागर किये हैं. सरायकेला एसपी राकेश बंसल ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दर्जनों कांड में शामिल महिला नक्सली आरआइटी थाना के मिरूडीह गांव में रह रही है. सूचना के आधार पर सीआरपीएफ व जिला पुलिस द्वारा चलाए गए छापामारी अभियान के क्रम में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पार्वती कुचाई थानांतर्गत सेकराडीह नीचे टोला निवासी घासीराम मुंडा उर्फ घासिया मुंडा की बेटी है.
एसपी ने बताया कि वर्ष 2015 में कुचाई के मेरोमजंगा निवासी मोहन सिंह मुंडा के हत्या के आरोप में गिरफ्तार महिला नक्सली पार्वती को जेल भेज दिया गया.
19 वर्षीय महिला नक्सली पार्वती गम्हरिया के मिरूडीह से गिरफ्तार
आरआइटी थाना क्षेत्र के मिरूडीह गांव में रह रही थी नक्सली पार्वती
कुचाई केसेकराडीह नीचे टोला निवासी घासीराम मुंडा की बेटी है पार्वती
खरसावां, कुचाई, अड़की, तमाड़ व चौका समेत कई थाना क्षेत्रों के कांडों में थी संलिप्त
पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त छापामारी में 19 वर्षीय महिला नक्सली पार्वती कुमारी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में नक्सल दस्ता से संबंधित कई अहम जानकारियां मिली हैं. गिरफ्तार नक्सली से किसी प्रकार का हथियार बरामद नहीं हुआ है.
राकेश बंसल, एसपी, सरायकेला खरसावां
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement