15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीरान पड़ा है गांव, घर छोड़ कर भागे पुरुष

राजनगर: तीसरे दिन भी शोभापुर गांव में तैनात रही पुलिस, स्थिति को सामान्य करने में लगा है जिला प्रशासन सरायकेला/राजनगर : राजनगर के शोभापुर व पदनामसाही गांव में बच्चा चोर की अपवाह में चार लोगों की हत्या से गांव में वीरानी छा गयी है. सडकें सुनसान है. पुरुष पुलिस के डर से घर छोड़ कर […]

राजनगर: तीसरे दिन भी शोभापुर गांव में तैनात रही पुलिस, स्थिति को सामान्य करने में लगा है जिला प्रशासन

सरायकेला/राजनगर : राजनगर के शोभापुर व पदनामसाही गांव में बच्चा चोर की अपवाह में चार लोगों की हत्या से गांव में वीरानी छा गयी है. सडकें सुनसान है. पुरुष पुलिस के डर से घर छोड़ कर भाग गये हैं.
घटना के तीसरे दिन भी गांव में पुलिस बल तैनात है. वहीं जिला प्रशासन गांव की स्थिति को सामान्य करने में लगी हुई है. घटना के तीन दिन पश्चात भी कमलपुर के साथ शोभापुर व पदनामसाही गांव में दहशत का माहौल है. कई घरों में तीन दिन बाद भी चुल्हा तक नहीं जला है. गांव में सिर्फ महिलाएं ही हैं. शोभापुर गांव में पुलिस कैंप कर रखी है
.
गांव के मुख्य चौक में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है. जिला प्रशासन किसी प्रकार के अफवाह से बचने का लोगों से आग्रह कर रही है. अगर कोई अफवाह फैलाता है तो इसकी सूचना अविलंब प्रशासन या पुलिस को देने की बात कही जा रही है.
अफवाह को लेकर लोगों को किया जा रहा जागरूक
जिला प्रशासन बच्चा चोर की अफवाह पर आम लोगों को जागरूक कर रही है. डीसी रमेश घोलप ने बताया कि प्रशासन के पदाधिकारी शनिवार को विभिन्न गांवों में जा कर लोगों को जागरूक किये एवं इस तरह के अफवाह से सजग रहने का आग्रह किया. डीसी ने कहा कि जिला में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
सामान्य होने लगी है स्थिति : उपायुक्त
उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि शोभापुर, कमलपुर व पदनामसाही में स्थिति सामान्य होती जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. प्रशासन द्वारा गांव में दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. गांव में लोग अपने-अपने काम में लौटने लगे हैं और रोजमर्रा की जिंदगी में वापस आने लगे हैं.
जल्द ही आरोपी होंगे गिरफ्तार: एसपी
एसपी राकेश बंसल ने कहा कि राजनगर की घटना को लेकर पुलिसिया कार्रवाई जारी है, जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जायेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही दोषी व्यक्तियों को चिह्नित कर जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें