सरायकेला : जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में डीसी रमेश घोलप ने फोकस एरिया विकास योजना को लेकर बैठक की. बैठक में अनुपस्थित जिला श्रम पदाधिकारी अरविंद कुमार, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी व चांडिल बीडीओ को स्पष्टीकरण जारी करते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया गया.
डीसी ने पांच प्रखंड में फोकस एरिया के रूप में चिह्नित 46 गांवों में कार्य योजना तैयार कर विकास करने का निर्देश दिया ताकि सरकार से उसी के अनुसार राशि का डिमांड किया जा सके. डीसी ने फोकस एरिया से संबंधित वरीय पदाधिकारियों एवं बीडीओ को गांव में जा कर रात्रि विश्राम करने एवं पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों संग बैठक कर पंद्रह दिनों के अंदर सभी विभागों का प्रोफाइल बनाने का निर्देश दिया.
डीसी ने पशुपालन पदाधिकारी से कहा कि 60 लाभुकों के बकरी के मरने की सूचना आ रही है, बकरी के इंश्योरेंस का मुआवजा लेकर लाभुकों को फिर से बकरी दें.
चांडिल में जून में लगेगा रोजगार मेला
डीसी ने चांडिल एसडीओ को जून में रोजगार मेला लगाने का निर्देश दिया. डीसी ने सीडीपीओ को लापरवाह आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को चयन मुक्त करने का भी निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी आकांक्षा रंजन, एडीसी कुंज बिहारी पांडेय, डीपीओ सुरेश राय, बाल किशुन मुंडा, डीआरडीए निदेशक अनीता सहाय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.