खरसावां : कुचाई में बीस सूत्री समिति की बैठक
शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल विभाग की समीक्षा
विकास योजनाओं में पारदर्शिता व तेजी लाने का निर्देश
खरसावां : कुचाई में बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष दुलाल स्वांसी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, कल्याण समेत विभिन्न विभागों से चलाये जा रहे विकास कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में विकास योजनाओं में तेजी लाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को सहयोग कर उनके घर का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने,
गांव के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने, पेंशन विसंगति की समस्याओं का निराकरण करने, योग्य लोगों को वृद्धा, महिला व विकलांग पेंशन देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन नियमानुसार करने व विकास कार्यों में पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया गया. बैठक से गायब रहने वाले अधिकारियों को शो कॉज जारी किया गया एवं अगली बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को उपस्थित रहने को कहा गया. बीडीओ साइमन मरांडी ने प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं के प्रगति के संबंध में जानकारी दी. बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष दुलाल स्वांसी, उपाध्यक्ष संगल सिजुई, सदस्य सत्येंद्र कुम्हार, मुनी सोय, कोंता मछुआ, प्रमुख करम सिंह मुंडा, सीडीपीओ पूर्णिमा कुमारी, लखीराम मुंडा, बिजली विभाग के संजय सवैया, पीएचइडी के अनिल सामड, बीइइओ राजीव कुमार, पीपीसी के प्रदीप महतो आदि उपस्थित थे.