सरायकेला : सरायकेला जिला मुख्यालय में शनिवार को विभिन्न संस्था व प्रतिष्ठान ने उत्कल दिवस मनाया. सरायकेला के वार्ड संख्या पांच स्थित गोपबंधु चौक पर उत्कलमणी गोपबंधु दास की प्रतिमा पर उत्कल सम्मेलनी की शिक्षिकाओं ने माल्यार्पण किया और उड़िया भाषा के विकास व संरक्षण के लिए गोपबंधु के पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया.
मौके पर लक्ष्मी प्रिया मिश्र, ज्योत्सना महापात्र, गीतांजलि महापात्र, रीता रानी नंद, निवेदिता पांडेय, तपती कर, किरण पति, अंजली महांती, छवि पति, घासीराम, सुरेन पति, शक्तिपदो समेत अन्य उपस्थित थे.