पुलिस और सीआरपीएफ को छापेमारी के दौरान मिला
Advertisement
पुलिया के नीचे से केन बम बरामद
पुलिस और सीआरपीएफ को छापेमारी के दौरान मिला चक्रधरपुर से बम डिस्पोजल टीम को बुलाकर किया गया निष्क्रिय बम नष्ट होने तक क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गयी थी सरायकेला : खरसावां थाना क्षेत्र के रिडींग व कांटाडोरी गांव के बीच एक पुलिया के नीचे शुक्रवार की शाम छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ […]
चक्रधरपुर से बम डिस्पोजल टीम को बुलाकर किया गया निष्क्रिय
बम नष्ट होने तक क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गयी थी
सरायकेला : खरसावां थाना क्षेत्र के रिडींग व कांटाडोरी गांव के बीच एक पुलिया के नीचे शुक्रवार की शाम छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने एक केन बम (विस्फोटक) बरामद किया. इसके बाद सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया. इस दौरान किसी को पुलिया या आसपास से होकर नहीं गुजरने दिया गया. चक्रधरपुर से बम डिस्पोजल टीम को बुलाकर बम को नष्ट किया गया. इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली. विस्फोटक के साथ तार भी बरामद,
जांच जारी : डीएसपी :सरायकेला पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि विस्फोटक के साथ तार भी बरामद किया गया है. इसके हर पहलु की जांच चल रही है. सीआरपीएफ व पुलिस का छापेमारी अभियान जारी रहेगा. मौके पर रोशन मिंज, खरसावां थाना प्रभारी आरडी सिंह, आमदा थाना प्रभारी पीसी आर्या व सीआरपीएफ 196 बटालियन के जवान शामिल थे.
खोजी कुत्ते की मदद से पकड़ा गया बम : जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ व पुलिस की टीम क्षेत्र में छापेमारी अभियान (एलआरपी) पर निकली थी. इस दौरान सीआरपीएफ के खोजी कुत्ते ने पुलिया के नीचे विस्फोटक होने का संदेश दिया. विस्फोटक मिलने की सूचना पर सरायकेला से एसडीपीओ सुमित कुमार व सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट प्रकाश बदोलिया पहुंचे. उन्होंने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी. इसके पश्चात चक्रधरपुर से सीआरपीएफ- 60 बटालियन से बम डिस्पोजल टीम को बुला कर विस्फोटक निकाला गया. वहीं जंगल में इसे नष्ट किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement