सरायकेला : सरस्वती पूजा पर सरायकेला प्रखंड के उमवि शत्रुसाल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बैलून फोड़ में प्रथम सहदेव रजक, द्वितीय सम्मी सांडी, हंडी फोड़ में संध्या गागराई, बैलून रेस में सुकूरमनी टुडू, द्वितीय सारी टुडू, चम्मच रेस में प्रथम सुकूरमनी टुडू, द्वितीय ममता महतो, जूनियर वर्ग में प्रथम सुशमा रजक,
द्वितीय निशा कुमारी, सुईधागा रेस में प्रथम रानी सामड, द्वितीय शिल्पा रजक, सामान्य ज्ञान में प्रथम ममता महतो, द्वितीय गुरवारी कुमारी, चेयर रेस में प्रथम सोनामाई सोरेन, द्वितीय राहुल गागराई रहे.