25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 दिनों में शौच मुक्त बनेंगी चार पंचायतें

खरसावां : खेजुरदा जलापूर्ति योजना जल्द पूरा करने का निर्देश खरसावां : खरसावां प्रखंड के चार पंचायत बुरुडीह, खरसावां, जोजोडीह व कृष्णापुर खुले में शौच मुक्त पंचायत बनने की ओर अग्रसर हैं. दस दिनों के अंदर इन चारों पंचायतों को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया जायेगा. उक्त जानकारी खरसावां प्रखंड सभागार में मंगलवार […]

खरसावां : खेजुरदा जलापूर्ति योजना जल्द पूरा करने का निर्देश

खरसावां : खरसावां प्रखंड के चार पंचायत बुरुडीह, खरसावां, जोजोडीह व कृष्णापुर खुले में शौच मुक्त पंचायत बनने की ओर अग्रसर हैं. दस दिनों के अंदर इन चारों पंचायतों को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया जायेगा. उक्त जानकारी खरसावां प्रखंड सभागार में मंगलवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक में दी गयी. प्रमुख नागी जामुदा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बताया गया कि दस दिनों के अंदर उक्त चारों पंचायतों के सभी घरों में शौचालय निर्माण का कार्य पूरा हो जायेगा.
बताया गया कि प्रखंड में 15,391 के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 8,815 शौचालयों का निर्माण कर लिया गया है, जबकि शेष प्रगति पर हैं. लोगों को शौचालयों का उपयोग करने के लिए जागरूक करने की बात कही गयी. बैठक में खेजुरदा जलापूर्ति योजना को जल्द से जल्द शुरू कर घरों तक स्वच्छ पानी पहुंचाने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि विद्यालयों को बच्चों के पोषाक व बैंच डेस्क की खरीदारी करने के लिए राशि उपलब्ध करा दी गयी है.
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिए इस वर्ष प्रखंड से 43 कन्याओं को इसका लाभ मिलना है. इसके लिए अब तक 38 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं. बताया गया कि अस्पताल में सभी तरह की दवाएं व वैक्सीन उपलब्ध हैं. मौके पर अन्य विभागों की ओर से भी प्रगति रिपोर्ट पेश की गयी. बैठक में मुख्य रूप से जिप सदस्या रानी हेंब्रम, बीडीओ शशिंद्र बड़ाइक, सीडीपीओ सुप्रिया शर्मा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएन मार्डी, बीइइओ मृगेंद्र बोइरा समेत सभी पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.
खरसावां में पंचायत समिति की बैठक
कन्यादान योजना के 38 आवेदन स्वीकृत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें