खरसावां/सीनी : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में झामुमो सदस्यों ने खरसावां के चादनी चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, कल्याण मंत्री लुइस मरांडी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा, टीएसी सदस्य जेबी तुबिद का पुतल दहन किया. बताया गया कि 23 नवंबर को उक्त मांग को लेकर खरसावां प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. पुतला दहन में प्रखंड अध्यक्ष पातर हेंब्रम, प्राण मेलागांडी, लाल सिंह बोइपाई, ललन तिवारी, राजेंद्र केशरी, सानगी हेंब्रम, मो कयुम, मुकुंद सिंहदेव, अनूप सिंहदेव, पंकज प्रधान, टीपी गौतम, मो राजू, नरेंद्र मंडल आदि उपस्थित थे.
सीनी के धर्मशाला मोड़ पर विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो के नेतृत्व में सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन के विरोध में झामुमो कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मुख्यंमत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया गया. मौके पर सरायकेला प्रखंड सचिव दीपक मांझी, अनूप महतो, भगत महतो, उकार मांझी, सुधीर महतो, अमूल्य महतो, लक्ष्मण महतो, बानेश्वर महतो, रामचंद्र त्रिपाठी, नरेन महतो, बी महतो आदि कार्यकर्ता शामिल थे.
खुंटपानी के पांड्राशाली में झामुमो प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को कार्यकर्ताअों की बैठक अध्यक्ष जयसिंह पुरती की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्य रूप से सीएनटी-एसटीपी एक्ट में संशोधन का विरोध किया गया. सरकार के इस फैसले के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कही गयी. तय किया गया कि 23 नवंबर खुंटपानी प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक के पश्चात पांड्राशाली चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि राम होनहागा, सतीश पुरती, दुर्गा चरण पाडेया, राहुल गोप, सिरके मुंडरी, हाथी हाइबुरू समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.