खरसावां : खरसावां के प्लस टू हाई स्कूल मैदान में सोमवार को प्रखंड स्तरीय स्कूल प्रबंधन समिति का सम्मेलन सह कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला का उद्घाटन जिप सदस्य रानी हेंब्रम, प्रमुख नागी जामुदा, उप प्रमुख अमित केशरी, विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो, मुखिया जानोमाई जामुदा व बीइइओ मृगेंद्र बोइरा ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर स्कूल के बेहतर संचालन के लिए स्कूल प्रबंधन समिति की भूमिका पर चर्चा की गयी. जिप सदस्य रानी हेंब्रम ने कहा कि गांव के बच्चे शिक्षित होंगे तभी गांव तरक्की करेगा. बच्चों का स्कूलों के ठहराव शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए जन प्रतिनिधि,
पंचायत प्रतिनिधि, स्कूल प्रबंधन समिति व शिक्षकों को मिल कर कार्य करना होगा. प्रमुख नागी जामुदा ने कहा कि क्षेत्र की शैक्षणिक विकास सुनिश्चित करने के लिए सभी को अपनी सहभागिता तय करनी होगी. उन्होंने कहा कि शिक्षक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दें, तभी शिक्षा के क्षेत्र में विकास होगा. मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. कार्यक्रम में लाल सिंह सोय, पातर हेंब्रम, मनोज सिंह, विश्व रंजन त्रिपाठी, मो माजिद समेत अन्य उपस्थित थे.