नामांकन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर
Advertisement
इग्नू में स्नातक के लिए नामांकन हुआ शुरू
नामांकन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर सरायकेला : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्व विद्यालय में जनवरी 2017 सत्र के लिए नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है. सरायकेला के काशी साहू महाविद्यालय स्थित इग्नु स्टडी सेंटर में नामांकन चल रहा है. सेंटर के काउंसलर अमलेश कुमार सिन्हा ने जानकारी देते […]
सरायकेला : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्व विद्यालय में जनवरी 2017 सत्र के लिए नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है. सरायकेला के काशी साहू महाविद्यालय स्थित इग्नु स्टडी सेंटर में नामांकन चल रहा है. सेंटर के काउंसलर अमलेश कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी 2017 सत्र के लिए भी एसटी/एसटी छात्रों का नामांकन स्नातक में नि:शुल्क किया जा रहा है. इसके पूर्व सत्र में भी एसटी/एससी छात्रों को यह सुविधा दी गयी थी.
श्री सिन्हा ने बताया कि काशी साहू महाविद्यालय स्थित इग्नु स्टडी सेंटर में इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र एवं हिंदी विषय में स्नातक (प्रतिष्ठा) की शिक्षा प्राप्त की जा सकती है. प्रत्येक रविवार को इग्नु स्टडी सेंटर में सुबह आठ बजे से दिन के 12 बजे तक कक्षाएं संचालित होती है. उन्होंने लोगों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement