सरायकेला : छठ महापर्व को लेकर सरायकेला व सीनी में छठ घाटों की साफ-सफाई की जा रही है. सरायकेला शहरी क्षेत्र में स्थानीय खरकई नदी के तट पर ही छठ व्रती भगवान भास्कर को अर्ध्य प्रदान करते हैं. सरायकेला में जगन्नाथ घाट, माजणाघाट, कुदरसाही घाट में छठ व्रती भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रधान करते हैं.
घाटों की सफाई सभी अपने स्तर से कर रहे हैं. घाटों की सफाई के साथ छठ व्रतियों के बैठने की भी व्यवस्था की जा रही हैं. छठ पूजा चार नवंबर को नहाय खाय के साथ शुरू होगी. पांच नवंबर को खरना, छह नवंबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य व सात नवंबर को उदयगामी सूर्य को व्रती अर्घ्य प्रदान करेंगे.