सरायकेला. मुंडादेव गांव में वर्ष 2015 में हुई थी घटना
Advertisement
गोली चलाने व आर्म्स एक्ट के दो आरोपी गिरफ्तार
सरायकेला. मुंडादेव गांव में वर्ष 2015 में हुई थी घटना गोली लगने से घायल हुआ था राजू तांती दो आरोपी दिल उर्फ दीनदयाल महतो व सुशील तांती को कुचाई पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल सरायकेला : कुचाई थाना अंतर्गत मुंडादेव गांव में राजू तांती नामक युवक पर जान मारने की नियत से गोली चलाने […]
गोली लगने से घायल हुआ था राजू तांती
दो आरोपी दिल उर्फ दीनदयाल महतो व सुशील तांती को कुचाई पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
सरायकेला : कुचाई थाना अंतर्गत मुंडादेव गांव में राजू तांती नामक युवक पर जान मारने की नियत से गोली चलाने व आर्म्स एक्ट के दो आरोपी दिल उर्फ दीनदयाल महतो व सुशील तांती को कुचाई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में एसपी इंद्रजीत महथा ने पत्रकारों को बताया कि वर्ष 2015 में तीन सितंबर की रात्रि में मुंडादेव गांव के राजू तांती नामक एक युवक पर जानलेवा हमला करते हुए गोली चलाया गया था. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. मामले पर कुचाई थाना में अधीर प्रधान, सुनील कुमार साहू व अन्य अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
मामले पर पुलिस एक अपराधी सुनील कुमार साहू को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस मामले पर पुलिस ने बड़ाबांबो क्षेत्र में छापेमारी करते हुए अप्राथमिकी अभियुक्त दिल उर्फ दीनदयाल महतो एवं सुशील तांती को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तारी के वक्त दोनों अपराधी बड़ाबांबो में ठेकेदारी का साप्ताहिक पैसा वितरण करने आये थे. एसपी ने बताया कि बाकी अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस तलाश कर रही है. जल्द ही पकड़े जायेंगे. मौके पर इंस्पेक्टर आलोक सिंह, सरायकेला थाना प्रभारी राजीव कुमार, कुचाई थाना प्रभारी द्वारिका नाथ ठाकुर भी उपस्थित थे.
छापामारी दल में शामिल सदस्य: छापेमारी दल में कुचाई थाना प्रभारी द्वारिका नाथ ठाकुर, सअनि लखन उरांव, अमरेश उरांव, राजु कुमार उरांव, विरेंद्र मुंडारी, नंद कुमार यादव व मनसा राम महतो समेत अन्य आरक्षी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement