खरसावां : दिवंगत सुधीर महतो की विधवा सविता महतो को राज्य सभा चुनाव के टिकट को लेकर अपमानित किये जाने के विरोध में कुड़मी समाज की ओर से बुधवार को खरसावां में बंदी का अह्वान किया गया है. बंदी की पूर्व संध्या पर मंगलवार को खरसावां में कुड़मी नेताओं ने मशाल जुलूस निकाली.
समाज की ओर से कहा कि कुड़मी समाज का अपमान करने वाले किसी भी राजनीतिक दल को बरदास्त नहीं किया जायेगा. समाज के लोग अपनी बेईज्जती किसी भी कीमत पर बरदास्त नहीं करेंगे.
पांच फरवरी के झारखंड बंद को सफल बनाने के लिये लिये व्यवसायियों के साथ साथ आम लोगों से भी सहयोग की अपील की गयी. मशाल जुलूस में मुख्य रुप से राजारम महतो, निर्मल महतो, विजय महतो, पिंटु महतो, तेज नारायण महतो, तुलसी महतो, संजय महतो, नील कमल महतो, महावीर महतो, बबलू महतो, अगनु महतो, सुनील महतो, हरमोहन महतो, बाबूराम महतो, जितेंद्र महतो, सुशील महतो, तिलक महतो, दुसाशन महतो उपस्थित थे.
नीमडीह में होगा चक्का जाम:स्व सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो को राज्य सभा का टिकट नहीं दिये जाने से ईचागढ विधान सभा क्षेत्र के लोगों मे काफी नराजगी है.
इसी के तहत मंगलवार की शाम झारखंड वासी एकता मंच के बैनर तले नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर बाजार में सैकड़ों लोगो ने मशाल जुलूश निकाला तथा दुकान दारो से दुकान बंद रखने की अपील किया. मंच के समर्थक अरुण महतो व फालगुनी महतो ने संयुक्त रुप से कहा कि 5 फरवरी के चक्का जाम को पूर्ण रुप से सफल बनाया जायेगा.
सीनी में भी निकाला जुलूस : सिनी में झारखंड सरकार द्वारा सविता महतो के अपमान के विरोध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम 5 फरवरी को झारखंड बंद को सफल बनाने हेतु कुरमी समाज द्वारा मंगलवार को सिनी में मशाल जुलूस संध्या 7 बजे निकाला गया. जुलूस में कुरमी समाज के कई लोग उपस्थित थे.
कुडमी समाज का बंद आज : दिवंगत उपमुख्यमंत्री सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो को राज्यसभा टिकट के नाम पर अपमानित करने के मामले पर कुडमी समाज द्वारा आहूत झारखंड बंद बुधवार 5 फरवरी को किया गया है. सरायकेला खरसावां में बंद को सफल बनाने के लिए स्थानीय गेस्ट हाउस में अशोक कुमार महतो की अध्यक्षता में समाज की बैठक संपन्न हुई. बैठक में आम लोगों से अपनी दुकान से लेकर वाहनों को स्वेच्छा से बंद रखने को कहा गया है.
राजनगर में भी विरोध : आदिवासी कुड़मी एकता मंच एवं झारखंड दिशोम पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में झारखंड बंद को सफल बनाने के लिए मशाल जुलूस निकाला गया एवं बंद को सफल बनाने में सहयोग की अपील की गयी.