आदित्यपुर : करनडीह से अपने दो साथियों रोबर्ट सोरेन व चंद्रा हांसदा के साथ शुक्रवार को पकड़ा गया 20 हजार का इनामी अभियुक्त मंगल टुडू नया गैंग तैयार कर रहा था. उसे पकड़ने में पुलिस ने बहादुरी दिखायी, क्योंकि उनके पास हथियार थे और इनलोगों ने पकड़े जाने का भारी विरोध भी किया था.
मंगल टुडू को पुलिस रिमांड पर लेगी और उसके सभी साथियों को पकड़ा जायेगा. यह जानकारी एसपी इंद्रजीत माहथा व सिटी एसपी जमशेदपुर प्रशांत आनंद ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में दी. श्री माहथा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि इच्छापुर (आदित्यपुर) निवासी मंगल टुडू उर्फ मंगल मांझी अपने साथियों के साथ आदिवासी क्लब के पास एक होटल में नाश्ता कर रहा है. सरायकेला-खरसावां व जमशेदपुर पुलिस की संयुक्त छापामारी में उसे व उसके साथियों को पकड़ा गया.
उसकी निशानदेही पर होटल में व बालीपोसी (सरायकेला) में छुपा कर रखे गये कई हथियार बरामद किये गये. उसने पूछताछ में पुलिस के समक्ष कई अपराधों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. अपराध के लिए उसकी अपनी कोई योजना नहीं होती थी, वह यूज होता रहा. वह तत्काल निर्णय ले कांड करता था. मंगल टुडू के खिलाफ 2003 से 2011 तक आदित्यपुर थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज किये गये थे.