अनुसचिवीय कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, कहा
सरायकेला : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार से जिला समहरणालय संवर्ग के लिपिक अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले गये. कर्मचारियों ने अपनी 18 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
कर्मचारी नेता बसंत सिंह ने कहा कि अगर कर्मचारियों की 18 सूत्री मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो उनका अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. इस दौरान कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय के समक्ष धरना दिया. लिपिकों की हड़ताल से सभी प्रकार के काम काज आम दिनों की तरह नहीं हो पाये. हड़ताल का असर जिला समाहरणालय के साथ जिला के सभी अंचल व प्रखंड कार्यालय में रहा.
समाहरणालय के कई विभागों में खाली कुर्सीयां पड़ी हुई थीं. काम काज पूर्ण रूप से ठप हो गया था. उधर, सरायकेला, खरसावां व कुचाई के अंचल व प्रखंड कार्यालय में भी ऐसी ही स्थिति रही. कर्मचारियों के धरना में अनुसचिवीय कर्मचारी नेता युधिष्ठिर सरदार,अमित सिंह, भीम उपाध्याय, नवीन कुमार आदि उपस्थित थे.