21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटकांड में चालक गिरफ्तार

चांडिल : चांडिल थाना क्षेत्र के आसनबनी के निकट नौ जनवरी की रात हुए लूटकांड का परदाफाश पुलिस ने कर दिया है. इसमें शामिल मानगो (जमशेदपुर) के आजाद नगर बस्ती के हुसैनी मोहल्ला निवासी बोलेरो चालक अजरुद्दीन उर्फ बाबू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे कपाली क्षेत्र से पकड़ा गया है. चांडिल थाना […]

चांडिल : चांडिल थाना क्षेत्र के आसनबनी के निकट नौ जनवरी की रात हुए लूटकांड का परदाफाश पुलिस ने कर दिया है. इसमें शामिल मानगो (जमशेदपुर) के आजाद नगर बस्ती के हुसैनी मोहल्ला निवासी बोलेरो चालक अजरुद्दीन उर्फ बाबू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे कपाली क्षेत्र से पकड़ा गया है.

चांडिल थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस निरीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि घटना के बाद चांडिल के थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में पुलिस ने तामुलिया से सीबीजेड मोटरसाइकिल संख्या ओआर 09 7674 और जेएच 06 1980 को जब्त कर लिया.

जांच के दौरान घटना में बोलेरो चालक के शामिल होने की जानकारी मिली. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की. उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए घटना में शामिल अन्य अपराधियों का नाम भी बताया.

पुलिस ने बताया कि घटना में मानगो निवासी कामरान, काशीडीह साकची निवासी नरेंद्र ठाकुर, डुमरिया थाना के खैरवन निवासी रुपाई कर्मकार उर्फ जंगली और एक अन्य व्यक्ति शामिल था. पुलिस सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चला रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें