21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखान यात्रा आज, तैयारी पूरी

मां आकर्षणी मंदिर पहुंचेंगे हजारों श्रद्धालु, करेंगे पूजा अर्चना खरसावां : खरसावां में प्राचीन परंपराएं व रीति-रिवाज आज भी देखने को मिलती हैं. खरसावां के चिलकु स्थित मां आकर्षणी मंदिर लोगों के लिए आस्था का केंद्र है. यहां मकर संक्रांति के दूसरे दिन यानी 15 जनवरी को आखान यात्रा का आयोजन होता है. इसमें हजारों […]

मां आकर्षणी मंदिर पहुंचेंगे हजारों श्रद्धालु, करेंगे पूजा अर्चना

खरसावां : खरसावां में प्राचीन परंपराएं व रीति-रिवाज आज भी देखने को मिलती हैं. खरसावां के चिलकु स्थित मां आकर्षणी मंदिर लोगों के लिए आस्था का केंद्र है. यहां मकर संक्रांति के दूसरे दिन यानी 15 जनवरी को आखान यात्रा का आयोजन होता है. इसमें हजारों भक्त पहुंचते हैं.

एक किवंदती के अनुसार, आखान यात्रा का महत्व यज्ञों में अश्वमेघ, पर्वतों में हिमालय, व्रतों में सत्य व दान में अभय दान से कम नहीं है.

…जब चट्टान में तब्दील हो गया मंदिर

माता के पीठ के संबंध में पुरानी किवंदती के अनुसार इस मंदिर का पुजारी एक दिन पूजा संपन्न कर घर लौट रहे थे. अचानक उन्हें याद आया कि वे मंदिर में अपनी कुल्हाड़ी छोड़ आये हैं. जब वे कुल्हाड़ी लेने मंदिर पहुंचे, तो पाया कि देवीगण वहां भोजन कर रहे थे और पुजारी को देखते ही उन्होंने भोजन करना बंद कर दिया.

तभी देवी ने कहा कि मंदिर का कपाट हमेशा के लिए बंद हो जायेगा और मंदिर चट्टान में तब्दील हो जायेगी.

पहाड़ पर स्थित मां आकर्षणी का चट्टान नुमा मंदिर आज भी भक्तों के लिए रहस्य बना हुआ है. इस पहाड़ी के इर्द गिर्द जंगली पशुओं के साथ जंगली हाथी भक्तों के मन में कौतूहल पैदा करते हैं. आखान यात्रा के दिन यहां बलि भी चढ़ाई जाती है.

बेहरासाही में माघे नृत्य आज : खरसावां के बेहरासाही जाहेरथान में माघे नृत्य का आयोजन बुधवार को होगा. यह जानकारी मुखिया मंजु बोदरा ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा समेत काफी संख्या में लोग शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें