18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

600 बोतल शराब जब्त

डेढ़ लाख रुपये सहित वाहन चालक गिरफ्तार गम्हरिया : गम्हरिया पुलिस ने सोमवार की रात थाना मोड़ के पास गश्ती के दौरान एक सूमो विक्टा (जेएच10 जे 4141) से अवैध रूप से ले जा रहे 600 बोतल अंगरेजी शराब, करीब डेढ़ लाख रुपये नकद व दो मोबाइल समेत सूमो चालक राजेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर […]

डेढ़ लाख रुपये सहित वाहन चालक गिरफ्तार

गम्हरिया : गम्हरिया पुलिस ने सोमवार की रात थाना मोड़ के पास गश्ती के दौरान एक सूमो विक्टा (जेएच10 जे 4141) से अवैध रूप से ले जा रहे 600 बोतल अंगरेजी शराब, करीब डेढ़ लाख रुपये नकद व दो मोबाइल समेत सूमो चालक राजेंद्र चौधरी को गिरफ्तार

कर लिया.

इस संबंध में एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति आदित्यपुर की ओर से एक सूमो में अवैध रूप से अंगरेजी शराब सरायकेला की ओर लेकर जा रहा है. सूचना मिलने के बाद गश्ती दल ने गम्हरिया थाना मोड़ के समीप जांच अभियान चलाया. इस क्रम में उक्त वाहन को पकड़ लिया गया.

पुलिस को देखते ही वाहन सवार ग्वालियर निवासी मुकेश पंडित फरार हो गया. वहीं वाहन चालक राजेंद्र से जब गाड़ी में रखे सामान के कागजात मांगे गये, तो वह नहीं दिखा पाया. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी समेत चालक को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें