खरसावां : अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर झाविमो ने आंदोलन करने की घोषणा की है. 28 दिसंबर तक बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं होने की स्थिति में 31 दिसंबर को राजखरसावां ग्रिड में तालाबंदी करने की घोषणा की है.
प्रखंड अध्यक्ष सुशील महतो के नेतृत्व में झाविमो का एक प्रतिनिधिमंडल सरायकेला के अनुमंडल पदाधिकारी सीबी सिंह से भेंट कर ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि खरसावां व आस पास के क्षेत्र की जनता विगत पांच माह से बिजली संकट से जूझ रहे हैं. विगत दिनों करोड़ रुपये खर्च कर 50 एमवीए क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया, परंतु एक सप्ताह भी नहीं चला.
ट्रांसफॉर्मर की खरीदारी में हुई गड़बड़ी में दोषी कौन है, इसका भी खुलासा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजखरसावां से पूरे कोल्हान में बिजली की आपूर्ति की जाती है, परंतु यहां के लोगों को ही अंधेरा में रहना पड़ रहा है. अब यह व्यवस्था नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर तक बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हुई तो, ग्रिड में तालाबंदी के साथ-साथ केंदपोशी ग्रिड को भी की जा रही बिजली आपूर्ति ठप कर दी जायेगी.