रिडींग पंचायत के उप मुिखया थे रास िबहारी सरदार
खरसावां : खरसावां की रिडींग पंचायत के उप मुखिया रास बिहारी सरदार (45) की हत्या अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से कर दी. मृतक रासबिहारी सरदार (पिता बुल सरदार) खरसावां के पतपत गांव के रहनेवाले थे. पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमाटर्म के लिए शव सरायकेला भेज दिया. खरसावां पुलिस ने बताया कि हत्या कांड की जांच चल रही है.
पुलिस ने बताया िक गुरुवार को रास बिहारी सरदार जीत का प्रमाण पत्र लेने खरसावां गये थे. शाम को घर लौटते वक्त पतपत मोड़ के पास किसी ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी.
शुक्रवार की सुबह रास बिहारी सरदार की हत्या की खबर सुन कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी केवी रमण, खरसावां थाना प्रभारी अजय प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. रास बिहारी की लाश पतपत मोड़ के पास खेत में मिली, जबकि उनकी बाइक सड़क के पास मिली. रास बिहारी के गर्दन व सिर के पिछले हिस्से में काफी जख्म थे. चेहरे पर भी चोट के िनशान थे.
खरसावां थाना प्रभारी अजय प्रसाद ने बताया कि हत्या की यह घटना गुरुवार की शाम छह से सात बजे के आस- पास की है. हत्या के कारणों के संबंध में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता. पुलिस जांच में जुट गयी है. अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. खबर िमलने के बाद घर में मातम का माहौल है.