25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 हाथियों के दल ने डाला डेरा

सावधान . आकर्षणी पहाड़ पर पहुंचे गजराज, ग्रामीणों में दहशत का आलम खरसावां : खरसावां के आकर्षणी पहाड़ी पर 30-35 हाथियों का एक झुंड शनिवार रात से ही डेरा डाला हुआ है. हाथियों की इस झुंड में कई छोटा-छोटा बच्चा हाथी भी है. सोमवार की सुबह हाथियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास […]

सावधान . आकर्षणी पहाड़ पर पहुंचे गजराज, ग्रामीणों में दहशत का आलम
खरसावां : खरसावां के आकर्षणी पहाड़ी पर 30-35 हाथियों का एक झुंड शनिवार रात से ही डेरा डाला हुआ है. हाथियों की इस झुंड में कई छोटा-छोटा बच्चा हाथी भी है. सोमवार की सुबह हाथियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास क्षेत्रों से लोग जुटे थे.
लंबे समय के बाद हाथियों के आकर्षणी पहुंचने पर स्थानीय लोग काफी भयभीत हैं. लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं पूर्व की तरह हाथियों का यह झुंड शाम को गांव में प्रवेश कर जान माल की क्षति न पहुंचाये.
लोगों ने वन विभाग से आवश्यक कदम उठाने की मांग की है. मालूम हो कि नवंबर माह में धान कटाई के वक्त दलमा पहाड़ से हाथियों का झुंड खरसावां होते हुए ओड़िशा की ओर चला गया था. अब ये हाथी ओड़िशा से पुन: अपने कॉरिडर पर खरसावां के रास्ते वापस दलमा लौटने लगे हैं.
इसी क्रम में वे खरसावां के आकर्षणी पहाड़ी पर जमे हुए है. हाथी अपने रास्ते पर एक दो दिनों में दलमा की ओर चले जायेंगे. वन क्षेत्र पदाधिकारी कृष्ण प्रसाद साह ने आकर्षणी पहाड़ी में जा कर जायजा लिया. लोगों से हाथियों के पास नहीं जाने की अपील की है. हाथियों को दलमा की ओर भेजने का प्रयास चल रहा है. उन्होंने आम लोगों से हाथियों के साथ किसी तरह की छेड़-छाड़ न करने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें