भू-माफियाओं ने अपहरण कर जबरन लिया अंगूठा , ग्रामीणों ने की पिटाई
कोलाबिरा : सरायकेला थाना क्षेत्र के भोलाडीह गांव निवासी नयन बास्के को तीन भू-माफियाओं ने अपहरण कर जबरन एग्रीमेंट पेपर पर अंगूठा का निशान लगवाया.
इसकी सूचना पाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने तीनों भू-माफियाओं को पकड़ कर बंधक बना लिया. इसके बाद उनकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम भोलाडीह गांव के छोटेलाल सोनार का पुत्र किशोर सोनार, बीरबांस निवासी विष्णु कुंभकार व ऊपर दुगनी निवासी नित्यानंद नामक व्यक्ति ने भोलाडीह निवासी नयन बास्के की करीब 14 कट्ठा जमीन हड़पने की नीयत से उसका अपहरण कर जबरन जमीन के कागजात पर अंगूठा ले लिया.
किसी तरह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागकर घर पहुंचे श्री बास्के ने इसकी जानकारी परिवारवालों को दी. इसके बाद सोमवार सुबह ग्रामीणों ने एक-एक कर तीनों दलालों को पकड़ लिया. फिर उन्हें घंटों बंधक बनाकर उनकी जमकर पिटाई की. सूचना पाकर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
पुलिस से नोक-झोंक
ग्रामीणों के अनुसार घटना के बाद तीन व्यक्ति गांव पहुंचे, जो अपने आप को पुलिस बता रहे थे. तीनों सिविल ड्रेस में थे. इस वजह से ग्रामीण उनसे भी भीड़ गये. इस दौरान उनके बीच काफी देर तक नोक-झोंक भी होती रही.
कड़ी कार्रवाई : सोय
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय को दी, उसके बाद श्री सोय ने जिले के एसपी को इसकी जानकारी दी. साथ ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों पर जुल्म किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी.
पूछताछ हो रही : थाना प्रभारी
इस संबंध में सरायकेला थाना प्रभारी बीपी महतो ने बताया कि सूचना मिली थी कि ग्रामीण तीन लोगों को बंधक बनाये हुए हैं. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर मामले से संबंधित पूछताछ कर रही है. इस दौरान पुलिस के साथ किसी प्रकार का नोक-झोंक नहीं हुआ है.