खरसावां : चक्रधरपुर राजखरसावां रेल खंड में ट्रेन से कट कर आरपीएस इंटर कॉलेज के एक छात्रा की मौत हो गयी. मृतक की पहचान खरसावां के आमदा स्कूल गली निवासी शिक्षक विनोद कुमार रजक के पुत्र सुमित रजक के रूप में हुई.
विनोद बोरडा मध्य विद्यालय में पदस्थापित हैं. घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे की है. सुमित रोजाना की तरह टाटा-नागपुर सावारी ट्रेन से राजखरसावां से चक्रधरपुर के लिए निकला. इसी दौरान बड़ाबांबो-चक्रधपुर के बीच पोल संख्या 305 के पास चलती ट्रेन से गिर गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामनाथ महतो, संजय बासु, पंचायत समिति सदस्य अमित केशरी, सुधीर मंडल मृतक छात्र के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया.