11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 गांवों से ली जायेगी जमीन

राजनगर-जुगसलाई सड़क निर्माण के लिए 96 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहणसरायकेला : राजनगर से जुगसलाई को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण सह चौड़ीकरण कार्य में लगभग 96 एकड़ रैयती और सरकारी जमीन का अधिग्रहण होगा. जमीन के अधिग्रहण के लिए विभाग द्वारा नापी प्रक्रिया पूरा कर ली गयी है. साथ ही जिस-जिस मौजा में कितना-कितना […]

राजनगर-जुगसलाई सड़क निर्माण के लिए 96 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण
सरायकेला : राजनगर से जुगसलाई को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण सह चौड़ीकरण कार्य में लगभग 96 एकड़ रैयती और सरकारी जमीन का अधिग्रहण होगा. जमीन के अधिग्रहण के लिए विभाग द्वारा नापी प्रक्रिया पूरा कर ली गयी है.

साथ ही जिस-जिस मौजा में कितना-कितना जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा, इसकी सूची तैयार कर भू अजर्न विभाग को सौंप दी गयी है. भू अजर्न विभाग सूची के आधार पर ग्रामीण रैयतदारों से जमीन का अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

जल्द ही नोटिस के माध्यम से उन्हें अवगत कराया जायेगा और मुआवजा देकर जमीन का अधिग्रहण करेगी, ताकि सड़क निर्माण व चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया जा सके. सड़क के निर्माण में रैयती जमीन के अलावा सरकारी जमीन का भी अधिग्रहण होगा.

जल्द शुरू होगा अधिग्रहण

सड़क के लिए जमीन की आवश्यकता को देखते हुए विभाग द्वारा जल्द ही अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू करेगी. इसकी विभागीय पहल शुरू हो गयी है. सड़क के निमार्ण में रैयतदारों को सराकरी दर पर मुआवजा प्राप्त होगा. ससमय सड़क के लिए जमीन का अधिग्रहण हो सके और कार्य निर्धारित समय में पूरा हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें