सरायकेला : गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत गोहिरा गांव आठ नवंबर से डायरिया की चपेट में है. गांव के आधा दर्जन से अधिक लोग डायरिया से आक्रांत हैं, वहीं एक मरीज कालीचरण महतो (56) की मौत हो गयी है.
डायरिया से बेबी महतो, रूपाली महतो, भोक्ता महतो, उसकी पत्नी, लालटु महतो व उसकी पत्नी, रूबी देवी, राम महतो, शिवो महतो, दुलाल महतो के अलावा कई और ग्रामीण डायरिया से पीड़ित हैं.
इनमें से शिवो महतो का आदित्यपुर के निजी नर्सिग होम में इलाज चल रहा है, वहीं रूबी महतो का टीएमएच में इलाज चल रहा है. कुछ मरीजों का स्थानीय सदर अस्पताल में इलाजरत थे, जहां हालत में सुधार होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. फिलहाल गांव में डायरिया नियंत्रण में है.
चिकित्सकों की टीम पहुंची
चिकित्सकों की टीम ने डायरिया प्रभावित गोहिरा का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. सोमवार को सरायकेला के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप व मंगलवार को गम्हरिया सीएचसी के डॉ बसंत के नेतृत्व में मेडिकल टीम गांव पहुंची और डायरिया पीड़ितों की स्वास्थ्य जांच कर दवा आदि दी गयी.
चिकित्सकों ने बताया कि फिलहाल गांव में डायरिया नियंत्रण में है. दूसरी ओर भाजपा जिलाध्यक्ष रामनाथ महतो ने प्रभावित गांव का दौरा कर डायरिया पीड़ितों से मिले.