पांच लाख का पन्ना स्कॉर्पियो में लेकर जा रहे थे, चालक का आपराधिक रिकॉर्ड
सरायकेला : पन्ना तस्करी के मामले में सरायकेला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने पन्ना तस्करी कर ले जा रहे सरायकेला वार्ड–नौ के सदस्य आलोक पडिहारी एवं वाहन चालक कृतिवास साहु को गिरफ्तार किया है.
इनके पास से 748 ग्राम पन्ना पत्थर बरामद किये गये हैं, जिनका बाजार मूल्य करीब पांच लाख रुपया है.
पीछा कर किया गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह वार्ड सदस्य आलोक पडिहारी अपने चालक कृतिवास साहु के साथ स्कॉर्पियो (जेएच 22 ए 3517) से पन्ना लेकर कोलकाता जा रहा था.
सूचना पा कर पुलिस उनका पीछा करने लगी और सरायकेला–कांड्रा मार्ग पर चांडरी डुगरी के समीप पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. इस दौरान तलाशी में उनके पास से 748 ग्राम पन्ना पत्थर समेत अन्य सामान बरामद किये गये. पुलिस ने बरामद पत्थर व प्रयुक्त स्कॉर्पियो वहान को जब्त कर लिया है. साथ ही सरायकेला थाना में कांड संख्या 120/13, भादवि की धारा 414/411/34 व 33 बी भारतीय वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
ये थे छापामारी में शामिल
पुलिस निरीक्षक सरायकेला अंचल अरविंद कुमार, थाना प्रभारी बीपी महतो, पुलिस अवर निरीक्षक बंधना उरांव, सशस्त्र बल एनके तिवारी शामिल थे.