23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्थापितों का धरना हुआ समाप्त

चांडिल : पहुंचे सत्ताधारी दल के मुख्य सचेतक, 31 दिसंबर तक कार्य पूरा करने की चेतावनी चांडिल : पुनर्वास कार्यालय संख्या 2 चांडिल के समक्ष चांडिल बांध विस्थापित एकता मंच के द्वारा दिया जा रहा अनिश्चिकालीन धरना सोमवार को समाप्त हो गया़ विधान सभा में सत्ताधारी दल के मुख्य सचेतक राधा कृष्ण किशोर के आंदोलन […]

चांडिल : पहुंचे सत्ताधारी दल के मुख्य सचेतक, 31 दिसंबर तक कार्य पूरा करने की चेतावनी
चांडिल : पुनर्वास कार्यालय संख्या 2 चांडिल के समक्ष चांडिल बांध विस्थापित एकता मंच के द्वारा दिया जा रहा अनिश्चिकालीन धरना सोमवार को समाप्त हो गया़ विधान सभा में सत्ताधारी दल के मुख्य सचेतक राधा कृष्ण किशोर के आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाने के आश्वासन के बाद आंदोलनकारियों ने आंदोलन स्थगित कर दिया़
शुक्रवार 10 जुलाई से प्रारंभ हुए अनिश्चिकालीन धरने में सैकडों विस्थापितों के साथ ईचागढ के विधायक साधु चरण महतो भी शामिल थ़े सोमवार को दोपहर में विधान सभा में सत्ताधारी दल के मुख्य सचेतक राधा कृष्ण किशोर, भाजपा के प्रदेश मंत्री शैलेंद्र सिंह, जिला प्रभारी विनोद सिंह, जिला अध्यक्ष रामनाथ महतो, उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता धरनास्थल पर पहुंच़े धरना स्थल पर परियोजना के अपर निदेशक, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, पुनर्वास पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी, कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थ़े
बहाली के लिए विस्थापितों के आरक्षण का प्रस्ताव भेजे परियोजना
विधान सभा में भाजपा के मुख्य सचेतक राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि राज्य में एक लाख से अधिक रिक्त पदों की बहाली करने के लिए सरकार ने घोषणा की है़ उन्होने परियोजना के पदाधिकारियों से पूछा कि क्या विस्थापितों के प्राथमिकता के लिए परियोजना ने सरकार से आग्रह किया है़
उन्होने कहा कि जमीन लेने के वक्त तो नौकरी देने का वादा कर दिया अब जब बारी नौकरी देने की आयी तो कहते है कि हम शर्त वापस लें रहे हैं. उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जितना जनता के भावनाओं साथ खिलवाड़ किया है उतना किसी भी सरकार ने नहीं किया है़
वर्ष के अंत कर पुरा करे काम: विधायक साधु चरण महतो ने कहा कि परियोजना, विस्थापितों की लंबित समस्याओं का निपटारा 31 दिसंबर तक पूरा करे अन्यथा किसी भी पदाधिकारी को कार्यालय में बैठने नहीं दिया जायेगा़ सोमवार को धरना में सैकडों विस्थापित शामिल हुए़
80 करोड़ मुआवजा है बांटना : एडी
परियोजना के अपर निदेशक ने ने कहा कि विस्थापितों को 80 करोड़ रुपये का मुआवजा बांटना बाकी है़ उन्होने कहा कि वे डेढ़ वर्ष पृर्व उनकी पदस्थापना हुई थी. पदस्थापना के बाद उन्होंने 40 करोड़ रुपये को मुआवजा वितरित किया है और दो सौ विकास पुस्तिका निर्गत किया है़ उन्होंने कहा कि संसाधान की कमी है और पदाधिकारियों की भी कमी है़ चार में से तीन भूअजर्न पदाधिकारियों का पद रिक्त है़
चांडिल बांध के विस्थापितों की लंबित समस्याओं के निपटारे के लिए 25 जुलाई को मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में रांची में बैठक होगी़ पार्टी के मुख्य सचेतक राध कृष्ण किशोर ने इस संबंध में कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा विधायक साधु चरण महतो, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव, सुवर्णरेखा परियोजना के पदाधिकारी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदि शामिल रहेंग़े
धरनास्थल पर उपस्थित विस्थापितों को संबोधित करते हुए कहा कि विस्थापितों के आंदोलन को विधायक साधु चरण महतो ने सार्थक दिशा दी है़ उन्होने कहा कि चांडिल के विस्थापितों को उनका वाजिब हक और अधिकार मिलना चाहिए़ राज्य में जल नीति बनी ही नहीं और चांडिल डैम का पानी टाटा कंपनी समेत अन्य औद्योगिक प्रतिष्ठानों को बिक्री किया जा रहा है़
मुख्य सचेतक ने कहा कि रघुवर सरकार ने जल का पहले पीने के लिए और उसके बाद किसानों के लिए और अगर बचे तो अन्य उपयोग में लगाने का निर्णय लिया है़ उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि परियोजना डैम के पानी को बेचकर राशि वसूल रही है और पूरे क्षेत्र में पेयजल के लिए एक भी चापाकल नहीं लगा पायी है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें