*24 घंटे में आठ घंटे भी नहीं मिल रही है बिजली*नियमित बिजली के लिये करना होगा एक सप्ताह का इंतजार10 केएसन 1 : खराब पड़ा ट्रांसफॉर्मरसंवाददाता. खरसावांखरसावां, आमदा, महालिमुरुप, बड़ाबांबो क्षेत्र में एक बार फिर से बिजली संकट गहरा गया है. पिछले एक सप्ताह से लोगों को सही ढंग से बिजली नहीं मिल पा रही है. 24 घंटे में लोगों को कुल आठ घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है. इस कारण लोगों को काफी आक्रोश देखा जा रहा है. पिछले सात दिनों की बात करें तो चार दिन पूरी रात बिजली गुल रही है. दिन में भी बिजली नहीं मिल रही है. आमदा के पावर सब स्टेशन में पांच एमवीए क्षमता का एक ट्रांसफॉर्मर विगत सोमवार को जल गया है. विभाग की ओर से खराब ट्रांसफॉर्मर की न तो मरम्मत की जा रही है और न ही खराब ट्रांसफॉर्मर को हटा कर नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है. फिलहाल खरसावां व आमदा क्षेत्र में बारी बारी से 24 घंटा में पांच छह घंटे के लिए बिजली की आपूर्ति हो रही है. इस संबंध में विभाग के कार्यपालक अभियंता (आपूर्ति) एसके सिंह ने बताया कि बिजली बोर्ड से नया ट्रांसफॉर्मर की मांग की गयी है. नया ट्रांसफॉर्मर आने के बाद ही नियमित रुप से बिजली की आपूर्ति हो पायेगी. नया ट्रांसफॉर्मर कब तक आयेगा, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. एक सप्ताह के भीतर नया ट्रांसफॉर्मर मिलने की उम्मीद है.
Advertisement
खरसावां में बिजली संकट गहराया
*24 घंटे में आठ घंटे भी नहीं मिल रही है बिजली*नियमित बिजली के लिये करना होगा एक सप्ताह का इंतजार10 केएसन 1 : खराब पड़ा ट्रांसफॉर्मरसंवाददाता. खरसावांखरसावां, आमदा, महालिमुरुप, बड़ाबांबो क्षेत्र में एक बार फिर से बिजली संकट गहरा गया है. पिछले एक सप्ताह से लोगों को सही ढंग से बिजली नहीं मिल पा रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement