बारिश के बावजूद आजसू की मानव श्रृंखला में शामिल हुए हजारों
चांडिल : आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो के आह्वान पर झारखंड राज्य को विशेष राज्य का दर्ज दिलाने की मांग पर बुधवार को बरही से बहरागोड़ा तक मानव श्रृंखला बनायी गयी.
इस दौरान चांडिल अनुमंडल के आजसू कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी के साथ चौका से पारडीह काली मंदिर तक एनएच-33 किनारे मानव श्रृंखला बनायी गयी. अनुमंडल क्षेत्र के इस 60 से 65 किमी तक सैकड़ों की संख्या में आजसू कार्यकर्ता व स्थानीय महिला–पुरुष मानव श्रृंखला बनायी. मानव श्रृंखला को लेकर एनएच-33 पर सुबह से ही कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा.
बढ़ती भीड़ को कतारबद्ध तरीके से मानव श्रृंखला बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता सक्रिय रह़े वही पुलिस–प्रशासन भी एनएच पर जाम की स्थिति से निबटने के लिए सुबह से ही मुस्तैद रहे. आजसू कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडा, बैनर, टोपी आदि से पूरे एनएच को पाट दिया गया था. झमाझम बारिश के बावजूद कार्यकर्ता व ग्रामीणों के जोश में कमी नजर नहीं आयी.