23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवास प्रमाण पत्र के लिए होगा आंदोलन

फोटो : 1 प्रिय-4अधिवास प्रमाण पत्र के लिए होगा आंदोलनआदित्यपुर. अलग झारखंड राज्य बनने के बाद कार्मिक विभाग द्वारा अधिवास प्रमाणपत्र बनाने का नियम बना दिये जाने के बावजूद सरायकेला-खरासावां जिले में यह प्रमाणपत्र नहीं बनाया जा रहा है. जिसके कारण सैकड़ों युवाओं को सभी योग्यता रहते हुए भी सेना में नौकरी नहीं मिली. प्रमाणपत्र […]

फोटो : 1 प्रिय-4अधिवास प्रमाण पत्र के लिए होगा आंदोलनआदित्यपुर. अलग झारखंड राज्य बनने के बाद कार्मिक विभाग द्वारा अधिवास प्रमाणपत्र बनाने का नियम बना दिये जाने के बावजूद सरायकेला-खरासावां जिले में यह प्रमाणपत्र नहीं बनाया जा रहा है. जिसके कारण सैकड़ों युवाओं को सभी योग्यता रहते हुए भी सेना में नौकरी नहीं मिली. प्रमाणपत्र नहीं देकर युवाओं के भविष्य खिलवाड़ करते हुए उनकी कड़ी मेहनत पर पानी फेर दिया जा रहा है. इसकी कड़ी निंदा करते हुए अधिवास प्रमाणपत्र जारी करने की मांग को लेकर सामाजिक न्याय संघर्ष मोरचा ने उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया है. यदि जरूरत पड़ी तो इस मामले में कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया जायेगा. यह जानकारी मोरचा के अध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने प्रेसवार्ता में दी. इस अवसर पर एसएन यादव, लक्ष्मण ठाकुर, एसडी प्रसाद, कुमार बिपिन बिहारी, परमानंद सिंह आदि उपस्थित थे. मोरचा की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार आदित्यपुर दो के महेंद्र प्रजापति के पुत्र विकेश प्रजापति, वशिष्ठ सिंह के पुत्र राजीव सिंह व महेश सिंह के पुत्र विपुल सिंह को अधिवास प्रमाणपत्र नहीं मिलने से नौकरी नहीं मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें