खरसावां : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाइ) के तहत स्मार्ट कार्ड धारियों का खरसावां के साई नरसिंग होम में नि:शुल्क चिकित्सा फिर से शुरू हो गया है. उक्त जानकारी देते हुए डॉ मृणाल ने बताया कि बीमा कंपनी की ओर से 28 फरवरी को आरएसबीवाइ के तहत स्मार्ट कार्ड धारियों की नि:शुल्क इलाज की सुविधा बंद कर दी गयी थी.
30 अप्रैल से पुन: यह सुविधा पुराने स्मार्ट कार्ड पर ही अगले छह माह तक के लिये शुरू कर दी गयी है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा कार्डधारियों का नि:शुल्क इलाज के साथ- साथ नरसिंग होम में इलाज के लिये बेड व भोजन की भी नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी. साथ ही डिस्चार्ज के दौरान मरीजों को सौ रुपये का यात्रा भत्ता भी दिया जायेगा.
डॉ मृणाल ने बताया कि मरीजों का मुख्य रुप से हाइड्रोशील, बाबासीर, भगंदर, शिष्ट, हरनिया समेत नॉर्मल व सिजेरियन डेलीवरी भी नि:शुल्क रुप से किया जायेगा. उन्होंने लोगों से सरकार की इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि अन्य बीमारियों का भी नि:शुल्क इलाज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जायेगा.