खरसावां : खरसावां में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण सप्ताह मनाने के बाद प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर इसका समापन किया गया. बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर पोषण सप्ताह के उद्देश्य की जानकारी दी गयी.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने कहा कि कुपोषण को दूर करना पूरे समाज के लिए एक चुनौती है. बच्चों के विकास में कुपोषण सबसे बड़ा बाधक है. हरि सब्जियों के साथ–साथ संतुलित आहार से इसे दूर किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि आज संकल्प लेने की आवश्यकता है कि कुपोषण को हर हाल में अपने क्षेत्र से दूर भगायेंगे. इसके लिए गांव–गांव में जागरूकता अभियान चलायेंगे. मौके पर बेबी शो का आयोजन कर हेल्दी बच्चों को पुरस्कृत किया गया. प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में जागरूकता प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया.